संदेश

अक्तूबर, 2012 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भिक्खु संघसेना के गाँव में एक दिन

चित्र
गुरूजी भिक्खु संघसेना का गाँव लेह सिटी से करीब पिच्चासी किलोमीटर दूर है. तिन्गमोस्गंग नामक इस गाँव में महाबोधि का एक खूबसूरत स्कूल है जहां ग्रामीण बच्चे तीन बसों से आते हैं. हमारे साथ फिल्म एक्टर हेमंत पाण्डेय और डाइरेक्टर हरीश शर्मा के अलावा चंडीगढ़ के कर्नल विजय जामवाल और दिल्ली से पूर्व डीआईजी  रोमिंदर प्रताप सिंह भी थे. गुरूजी ने हमें स्कूल के स्टाफ और छात्रों से मिलवाया. वहीँ हरीश जी की निगाह इस प्यारी सी बच्ची पर गयी तो उन्होंने घोषणा कर दी कि वे इसे अपनी अगली फिल्म में एक्टिंग के लिए लेंगे. स्कूल जाकर अच्छा लगा.

मिस ईरान के साथ एक दिन

चित्र
मिस ईरान मलिका अमीना एक इवेंट के सिलसिले में चंडीगढ़ आई थीं। हमने उस इवेंट का पीआर किया। तभी उनसे बातचीत हुई। मैंने उन्हें महाबोधि गर्ल्स होस्टल के बारे में बताया तो उन्होंने वहाँ जाने की इच्छा जताई। उन्होंने लद्दाख के बारे में और लेह स्थित महाबोधि इन्टरनेशल मेडिटेशन सेंटर के विशाल कैम्पस के बारे में कई सवाल पूछे। लद्दाखी स्टुडेंट्स से मिलने के बाद मलिका ने अगले साल लद्दाख जाने और वहां डांस वर्कशॉप आयोजित करने का वादा किया। मलिका एक बेहतरीन इंसान और कुशल डांसर हैं। दुबई में उनका अपना डांस स्कूल है। महाबोधि गर्ल्स होस्टल में प्रार्थना और बातचीत के बाद उन्होंने कुछ देर स्टुडेंट्स के साथ जमकर डांस किया और खूब मस्ती की। मिस ईरान अक्सर फेसबुक पर मुझसे इन गर्ल्स की खैरियत के बारे में पूछती रहती हैं।